Respected Teachers,
Heartiest congratulations on this Teacher’s day. Hope you had a great day. Wish you a lot more years of accomplishment and joy. Thank you for being there for your students. Here’s a poem dedicated to all the teachers:
है शिक्षक खङा,
है शिक्षक लङा,
वक़्त के दुर्गम काँटों से ,
अज्ञानता के सन्नाटों से ,
दिशाहीन भविष्य की राहों में ,
सपने न हों जब निगाहों में ,
है शिक्षक खङा,
है शिक्षक लङा;
ज्ञान के बहते सागर में ,
प्रेम से छलकती गागर में ,
उन भूली बिसरी यादों में ,
कुछ खट्टी मीठी बातों में ,
काठ की पतली सन्टी में ,
क्लास ख़त्म की घण्टी में ,
है शिक्षक खङा,
है शिक्षक लङा;
नम्बर पाने की होङ में ,
कुछ कर जाने की दौङ में ,
भगवत गीता के सार में ,
कान पकड़ फटकार में ,
गिरते-पङते हालात में ,
जीत में उमङे जज़्बात में ,
है शिक्षक खङा,
है शिक्षक लङा;
है कार्य बङा, पर तू मत डर ,
चल चलता चल, कुछ कर गुज़र ,
है साथ तेरे सब शिक्षकगण ,
लिये ज्ञान, प्रेम और सुन्दर मन ,
समय हो गर विपदा में पङा,
तो हाथ बढ़ा, है शिक्षक खङा ,
हाथ बढ़ा, है शिक्षक खङा …||
-doc2poet
Beautiful words. Great to read _()_
LikeLiked by 1 person
Thank you rupam ji.😊
LikeLiked by 1 person
Beautiful
LikeLiked by 1 person
Thank you mam. Seniors like you have continued to inspire me 🙂
LikeLike