
I still have hope…
मैं कहता, मगर शर्मिंदा हूँ,
घायल हूँ, पर ज़िंदा हूँ;
ये उठते हाथ तो रोक भी लूँ,
पर होठों पर उनके, है निन्दा क्यूँ? [words hurt the whole community]
है बात बड़ी, जीवन-रक्षा,
पर भगवान नहीं, मैं इन्सां हूँ, [believe me, I’m not GOD]
मेरी हर कोशिश, जन-सेवार्थ,
फिर निष्ठा पे मेरी शॅंका क्यूँ? [Dedicated person in a noble profession]
है वक़्त-और-मौत पे किसकी चली?
फिर जीवन मेरा है दाव पे क्यूँ? [Stop violence against doctors]
है नसीब मुझे मरहम भी नहीं, [No support from non-medicos]
के नमक लगा, मेरे घाव पे क्यूँ? [Horrendous media coverage]
और कितना चोटिल होना है मुझे,
कितना लहु बहाना है? [No more attacks please]
कितने साथी खोकर अब,
सबको स्वस्थ बनाना है, [We want you safe too]
मैं भी एक परिवार का साया हूँ, [My family needs food, shelter etc]
खुद तपकर डिग्री लाया हूँ, [10 long years for an MD/MS]
मेहनत का मेरी क्यूँ मान नहीं?
मेरे हक़ का सम्मान नहीं, [My fee is what I deserve]
जीवन-मृत्यु से लड़ता मैं, [Saving lives at the cost of mine]
क्यूँ मेरे साथ आवाम नही? [Save the doctors]
क्यूँ मेरे साथ आवाम नही..||