दोस्तों ने मुझे जीवन में कई बार सम्भाला है | खुशी हो या ग़म, कोई भी पल दोस्तों के बिना ख़ास नहीं बन सकता | मैं बहुत खुशकिस्मत रहा हूँ कि जीवन के हर मोड़ पर मुझे बेहतरीन दोस्तों का साथ मिला है | ये वो एहसास है है जिसे चन्द लफ़्ज़ों में कह पाना मुश्किल है लेकिन अगर मैं अपने दोस्तों की शान में कुछ न कहूँ को मेरा लिखना ही जैसे व्यर्थ होगा…
कहते हैं, अच्छे दोस्त यूँ ही नहीं मिला करते,
पर उसने ये दामन, कुछ इस तरह सजाया है ,
के हर मोड़ पर मिले नायाब दोस्त,
और हर एक में जैसे, वो ख़ुद ही समाया है,
थामा है इन्होंने काँपते मेरे हाथों को,
और ग़म में भी हँसना सिखाया है,
हों ख़ुशियों के उजाले, या गमगीन अंधेरी रात,
मुस्कान ने इनकी, हर पल साथ निभाया है,
के साहिलों के एकांत से गुफ्तगू की कभी ,
तो कभी यारों संग, मझधार में भी घर बनाया है,
न कस्में हैं न वादे हैं, क्या ख़ूबसूरत ये रिश्ता बनाया है,
के लहू से न सही, पर उसने दिल से हमें मिलाया है,
सदके जाऊं इन यारों की यारी पे,
जिन्होनें काली घटाओं को भी , इंद्रधनुष सा सजाया है,
इंद्रधनुष सा सजाया है ||
♥ ♥ ♥ -doc2poet
क्या आपका भी कोई ऐसा दोस्त है जिसके साथ आप ये कविता बाँटना चाहेंगे ?
The fun, laughter and small talks,
The road trips and late night walks,
You gave meaning to everything I knew,
Rejuvenated my life,
Wanting nothing in lieu,
With you, my life is like a grand fest,
You are my buddies, you are the best…
♥ ♥ ♥ -doc2poet
अगर आपको मेरी कविताएँ पसन्द आयें तो मेरी पुस्तक “मन-मन्थन : एक काव्य संग्रह” ज़रूर पढ़ें| मुझे आपके प्यार का इन्तेज़ार रहेगा |
