
इतने क़ानून होते हुए भी अगर एक भी बच्ची की जान जाती है तो ये बड़े शर्म की बात है | #FemaleFoeticide
काँटों के शहर में,
फूल सी मैं,
कोमल, चंचल, सौन्दर्या;
पर उनकी नज़र में,
भूल थी मैं…||
***
-doc2poet
मोहब्बत या जंग में जो भी जायज़ होता हो, पर किसी की ज़िंदगी इस तरह बर्बाद करना कभी जायज़ नहीं हो सकता | #AcidAttacks

मेरे निश्चय-अंगारों को ,
तेज़ाब कहाँ बुझा पाया ?
मैं सुन्दर थी, मैं सुन्दर हूँ;
ये उनकी ही है कायरता ,
जो आईना नहीं छुपा पाया ,
आईना नहीं छुपा पाया…||
***
-doc2poet
This post is dedicated to all the courageous women and girl children who face atrocities like foeticide, acid attacks, criminal abortion etc. on a daily basis. Hope they get the strength to fight against all this. Hope this ends soon…
