
When I first saw the prompt, I was instantly reminded of the great achievers who started off late or tasted success or met with their destiny very late in their lives like Colonel Sanders of KFC, Boman Irani from Bollywood, Jack Ma of Alibaba Group etc. But I also thought about myself…realizing my dream to write and become a published author after going through 10 long years of training to be a pediatrician. It is really never too late to dream and work towards making them a reality.
Here’s a poem for everyone out there who is waiting to start afresh, take a new step or revisit an old one. A poem for each one of us:
भोर
दुनियादारी ने सपने, कितने यूँही डुबो दिये ,
कुछ जला दिये, कुछ धो दिये ,
पर इन सपनों में, बाकी अभी थोड़ी जान है ,
भूले नहीं गिर कर उठना ,
इन पंखों में बची उड़ान है ,
ये ख्वाब हैं वो;जो ग़म में भी मुस्कुराते हैं ,
हैं वो नहीं; जो मामूली ठेस पर ही रो दिये ,क्यूँ जकड़ें इन ख़्वाबों को ,
घड़ी के इन दो काँटों में,
के पिंजरे से दूर उड़ जाने में,
भूले भी देर नहीं होती,के सोते ख़्वाब जगाने में ,
कभी देर नहीं होती ,
बचपन में लौट जाने में,
कभी देर नहीं होती,उन लम्हों को छू कर आने में,
कभी देर नहीं होती,
फिर बन्धन में बँध जाने में,
कभी देर नहीं होती,रोती आँखों को हँसाने में,
कभी देर नहीं होती,
रुक कर इक पल मुस्कुराने में,
कभी देर नहीं होती,के जिनके हों मज़बूत इरादे ,
पक्के हों मंजे और धागे,
छूती है पतंग हर आसमाँ उनकी,
के गहरी उनकी रातों में भी,
कभी अँधेर नहीं होती,हर ख्वाब को फिर जी जाने में,
कभी देर नहीं होती,
खुद से किए वादे निभाने में,
कभी देर नहीं होती,गीली आँखों को सुखाने में,
कभी देर नहीं होती,
कुछ बिसरी बातों को जताने में ,
कभी देर नहीं होती,गिर कर फिर उठ जाने में,
कभी देर नहीं होती,
बिखरकर फिर बन जाने में,
कभी देर नहीं होती,रुकना न तुम राह-ए-दिल में कभी,
चाहे ढेर मिलें मोती ,
के सच्ची राह दिख जाने में,
यारों देर नहीं होती,कभी भी देर नहीं होती…||
***
-doc2poet
This post is a part of Write Over the Weekend, an initiative for Indian Bloggers by BlogAdda for the prompt: It Is Never Too Late Too…
My anthology is now available for prebook in hard copy on BooksCamel and as ebook on google play. Follow this link to pre-order now : https://www.bookscamel.com/preorders/manmanthan
